Thursday, 21 June 2018


नमस्‍कार दोस्‍तों, आज हर इंसान खुश रहना चाहता है लेकिन क्‍या सच में सभी लोग खुश रहना चाहते है और अगर ऐसा है तो सबसे पहले व्‍‍यक्ति को अपने अंदर व्‍य‍ाप्त बुराइयों को दूर करना होगा और साथ ही व्‍यक्ति को अपनी खुशियॉं छोटी छोटी चीजो में ढूढ़ने की आदत होना चाहिए साथ ही अगर व्‍यक्ति के मन में नकारात्‍मक विचार आते है तो उन्‍हे सकारात्‍मक विचारों में बदलना होगा जैसे कि पुरानी बात है कि एक गिलास आधा पानी से भरा हुआ था तो दो अलग अलग व्‍यक्तियों से उसके बारे में पूछा गया तो एक व्‍यक्ति जो कि नकारात्‍मक विचार वाला व्‍यक्ति था उसने बताया कि गिलास आधा खाली है परन्‍तु जब दूसरे व्‍यक्ति से पूछा गया तो उस सकारात्‍मक सोच वाले व्‍यक्ति ने बताया कि गिलास आधा भरा हुआ है अत: एक ही वस्‍तु को देखने के दो अलग अलग व्‍यक्तियों के दो अलग अलग नजरिये है अत: हमें भी लाइफ में  सकारात्‍मकता को बढ़ाना होगा और साथ ही ऐसे छोटे छोटे काम करने होगे जो हमें खुशी देते हों, अब वो छोटे काम कोई भी हो सकता है जैसे गमले में पानी देना हो या फिर अपने सब्‍जी वाले या दूध वाले का हालचाल जानना हो या फिर अपने दोस्‍त की किसी समस्‍या को सुलझाना हो या फिर किसी अपरिचित की मदद करना हो कई ऐसे छोटे काम है जो हमें खुशी प्रदान करते है और हम फिर अपने कार्य को सही ढंग से कर पाते है। दोंस्‍तों कई लोग होते है जो छोटी छोटी बात को लेकर झगड़ते रहते है मैं उन लोंगों के लिए यही कहना चाहता हूँ कि आप के झगड़ने से सिर्फ आपका नुकसान नहीं होता बल्कि आपके अंदर की खुशी भी समाप्‍त होने लगती है अत: ऐसे झगड़ें का क्‍या फायदा जो सिर्फ और सिर्फ आपको ही नुकसान पहुचायें। अगर आप सच में खुशी चाहते है तो आपको आज और अभी से सबसे पहला काम जो करना होगा वो है सकारात्‍मक सोच दोस्‍तों सकारात्‍मक सोच उस जादू की तरह है जो किसी भी व्‍यक्ति की जिंदगी में सिर्फ और सिर्फ खुशियॉं ही प्रदान करती है वह आपको दुखी होने वाले सभी तत्‍वों से दूर रखती है जैसें मैं आपको एक उदाहरण देता हूँ  कि किस प्रकार सकारात्‍मक सोच आपकी जिदंगी में जादू का काम करती है – एक दिन एक छोटा सा बालक जो कि प्राइमरी स्‍कूल का छात्र था, भागते – भागते अपने घर आया और एक कागज का पन्‍ना अपनी मॉं को दिया और बोला...”मेरे अध्‍यापक ने यह कागज दिया है और कहा है कि इसे अपनी मॉं को ही देना।“ उस कागज को पढ़ते ही मॉं कि ऑंखों से ऑंसू बहने लगे और वो जोर-जोर से रोने लगी। मॉं को इस तरह रोता देख उस बालक ने पूछा कि ...”इसमें ऐसा क्‍या लिखा है, जो तुम ऐसे रो रही हो?” मॉं ने सुबकते हुए अपने ऑंसू पोछे और बोली :- इसमें लिखा हैं ...”आपका बेटा जीनियस है, हमारा स्‍कूल बहुत छोटा स्‍तर का है और अध्‍यापक भी बहुत प्रशिक्षित नही है, इसलिए इसे आप स्‍वयं शिक्षा दे।“  कुछ वर्षों के बाद उस बालक कि मॉं का स्‍वर्गवास हो गया। वो बालक थॉमस एल्‍वा एडिसन के नाम से विश्‍व प्रसिद्ध वैज्ञानिक बन गये थे। इन्‍होंने कई महान आविष्‍कार किए। एक दिन वह अपनी पा‍रिवारिक वस्‍तुओं को देख रहे थे। अलमारी के एक कोने में उन्‍हें कागज का एक टुकड़ा मिला, उत्‍सुकतावश उसे खोलकर देखा और पढ़ने लगे। यह वही कागज था, उस कागज में लिखा था:- “आपका बच्‍चा बौद्धिक तौर पर कमजोर है, उसे इस स्‍कूल में अब और नही आना है।“ एडिसन अवाक रह गये और घण्‍टों तक रोते रहे, फिर अपनी डायरी में लिखा... “एक महान मॉं ने बौद्धिक तौर पर कमजोर बच्‍चे को सदी का महान वैज्ञानिक बना दिया।“ तो देखा दोस्‍तों किस प्रकार एक मॉं की सकारात्‍मक सोच ने उसके बच्‍चे को एक महान वैज्ञानिक बना दिया इसे जादू न कहा जाये तो और क्‍या कहेंगे कि जिस बच्‍चे को बौद्धिक तौर पर कमजोर बता दिया गया हो और स्‍कूल के लिए मनाही कर दी गयी हो वह इंसान आगे चल कर सदी का महान वैज्ञानिक बना हो। दोस्‍तों यह जादू जो एक मॉं ने किया था वह आप भी अपने साथ कर सकते है और इसके लिए आपको कुछ ज्‍यादा नही बल्कि सकारात्‍मक सोच को बढ़ावा देना है फिर देखे आपके जीवन में खुशियॉं की बौछार हो जायेगी और फिर आप इस जीवन का आनन्‍द ले पायेंगें। https://amzn.to/2ttJltj 
इसके अलावा दोस्‍तों खुशियॉं प्राप्‍त करने का दूसरा सबसे अच्‍छा तरीका है कि आप दिन में कम से कम एक काम ऐसा जरूर करें जिससे किसी को खुशी हो, कहा जाता है न कि खुशियॉं बाँटने से बढ़ती है अत: हमें भी यही नियम खुश कर सकता है अत: हमें दिन में किसी भी समय ऐसा काम जरूर करना है जिससे कि कोई परेशान व्‍यक्ति कि परेशानी दूर की जा सके और उसे खुश किया जा सकें। इस प्रकार दोस्‍तों हम अपने जीवन में खुशियों को बढ़ा सकते है और जीवन को सुखी और समृद्ध बना सकते है।



(अगर आप हार्ट अटैक से बचना चाहते है तो साल में कम से कम 2 माह फ्लेक्‍स ऑइल कैप्‍सूल का प्रयोग जरूर करें यह आपके दिल के साथ साथ ऑंखों को भी सुरक्षित रखता हैं। इस कैप्‍सूल को आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन से खरीद सकते है इसकी लिंक - https://amzn.to/2ttJltj 

Click here for Letest mobile phones for your digital life

4 comments:

  1. सच कहा आपने सर अब मैं इसी नियम को अपनाऊंगा।

    ReplyDelete
  2. Wah! Kya baat hai....Mza a gya... Jald hi happiness se related kuch aur blogs bhi likhe...Thank u

    ReplyDelete

खुशियों के मेरे फंडे...

गुजरे जमाने की कौन जाने... मैं तो आज की बात करता हूँ... किस्से कई है जिंदगी के... उनके राज की बात करता हूँ... यूँ तो अनेकों है भगवान इ...